AMIT LEKH

Post: मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर मिला इंसान का कटा हुआ पैर, इलाके में मचा हडकंप

मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर मिला इंसान का कटा हुआ पैर, इलाके में मचा हडकंप

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यह घटना रेलवे ट्रैक पर सुबह हुई एक दुर्घटना से जुड़ी है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। मुजफ्फरपुर शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित गिरिराज चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई। जब राहगीरों ने बीच सड़क पर एक इंसान का कटा हुआ पैर पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना काजी मोहम्मदपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर साकेत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यह घटना रेलवे ट्रैक पर सुबह हुई एक दुर्घटना से जुड़ी है। पुलिस के अनुसार अहले सुबह एक युवक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका एक पैर कट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। इलाज के लिए ले जाते समय एंबुलेंस या किसी वाहन से उसका कटा हुआ पैर रास्ते में गिर गया। जो बाद में गिरिराज चौक पर मिला। सब इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति का यह कटा हुआ पैर है। वह अभी जीवित है और उसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। बरामद किए गए पैर को सुरक्षित रूप से अस्पताल भेजा जा रहा है। इस विचलित कर देने वाली घटना ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए है। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि इलाज के दौरान इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई कि शरीर का हिस्सा सड़क पर गिर गया और किसी को पता तक नहीं चला।

Leave a Reply

Recent Post