



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
इस संबंध में शिकारपुर थाना कांड संख्या 422/25 दिनांक 19.4.25 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस सूत्रों के अनुसार
19 अप्रैल 25 को रात्रि करीब 9:30 बजे शिकारपुर थाना अंतर्गत चनपटिया सेंटर के नजदीक आदेशानुसार वाहन जांच किया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर BR22 F 8851 पर रखा एक काला रंग का बैग सहित पकड़ा गया। नियमानुसार तलाशी लेने पर बैग में रखा 10 किलो मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ। इस संबंध में शिकारपुर थाना कांड संख्या 422/25 दिनांक 19.4.25 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्त शेख मुन्ना का अपराधिक इतिहास भी रहा है।
गिरफ्तारी :
1. शेख मुन्ना पिता शेख मुश्तक ग्राम ताजपुर सिसवा वार्ड नंबर 7 थाना भंगहा जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।
बरामदगी
1. 10 किलोग्राम मादक पदार्थ (गंजा)।
“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”