



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
जैसे ही रेलवे फाटक के पास ट्रक पहुंचा चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और फाटक को जल्दी से पार कर लेने की हड़बड़ी में यह घटना घटी तथा ट्रक दोनों ट्रैक के बीच बुरी तरह से फंस गया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय –
अमिट-लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार के छपरा-बलिया रेलखंड पर सोमवार की सुबह एक ट्रक जा फंसा जिसकी वजह से हजारों यात्रियों की जान संकट में फंस गई थी। मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा ढाला के पास यह हादसा हुआ। गिट्टी से लदे हुए इस ट्रक ने तेज रफ़्तार में ढाले के फाटक को तोड़ा और ट्रैक पर आकर फंस गया। इस वजह से पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें जस की तस खड़ी रह गईं और करीब 3 घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। स्थानीय लोगों से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह ट्रक छपरा से मांझी की ओर जा रहा था। जैसे ही रेलवे फाटक के पास ट्रक पहुंचा चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और फाटक को जल्दी से पार कर लेने की हड़बड़ी में यह घटना घटी तथा ट्रक दोनों ट्रैक के बीच बुरी तरह से फंस गया। इस वजह से स्थानीय लोगों में हड़कंप तो मचा ही साथ में एनएच 19 पर भी यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और रेल प्रशासन की मदद से जेसीबी मशीनों द्वारा ट्रैक पर से ट्रक को हटाया गया। इस मौके पर रेलवे अधिकारी जीआरपी, आरपीएफ इत्यादि मौजूद थे। घंटों की मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य किया गया और लोगों को राहत मिली। जिसके बाद लेट चल रही ट्रेनों को भी अपने-अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना करवाया गया। इस बारे में बात करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि समय रहते ट्रक को ट्रैक पर से हटाकर बड़ी दुर्घटना टाल दी गई है। वरना बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी। रेल प्रशासन ने राहत कार्य में अभूतपूर्व तेजी दिखाते हुए स्थिति पर काबू पाया और ट्रक को जब्त कर लापरवाह चालक पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।