AMIT LEKH

Post: नगर थाना के एसआई अमन कुमार ने जरूरतमंद मरीज को किया रक्तदान

नगर थाना के एसआई अमन कुमार ने जरूरतमंद मरीज को किया रक्तदान

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :

एसआई अमन कुमार ने ब्लड डोनेशन किया और बच्चे की जान बचाने में मदद की

न्यूज डेस्क, पूर्वी चम्पारण 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज)। पूर्वी चम्पारण पुलिस ने एक बार फिर चर्चा में है और इस बार वजह है उनकी अनोखी पहल। एक अजनबी को अपने बच्चे के लिए 300 एमएल ब्लड की जरूरत थी और तभी रास्ते से गुजर रहे नगर थाना में पद स्थापित एसआई अमन कुमार ने एक परिवार को रोते-बिलखते देखा। उन्होंने रुक कर उसका हाल जाना और इंसानियत दिखाई। एसआई अमन कुमार ने परिजन की व्यथा सुनी और समझा कि बच्चे की जान बचाने के लिए ब्लड की जरूरत है। उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के ब्लड डोनेशन करने का फैसला किया। एसआई अमन कुमार ने ब्लड डोनेशन किया और बच्चे की जान बचाने में मदद की। उनकी इस पहल ने सबका दिल जीत लिया है और अब यह चर्चा का विषय बन गया है। एसआई अमन कुमार की इस पहल ने दिखाया है कि पुलिस सिर्फ कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नहीं है, बल्कि वे समाज के लिए भी काम कर सकते हैं और इंसानियत की मिसाल पेश कर सकते हैं। मोतिहारी पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है और लोग एसआई अमन कुमार की इस पहल को सलाम कर रहे हैं। यह दिखाता है कि पुलिस कितनी संवेदनशील और इंसानियत से भरी हो सकती है।

Leave a Reply

Recent Post