



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
भैरोगंज की महिलायें चाहती पटना जाने वाली ट्रेन के समय में बदलाव
लंबी दूरी ट्रेनों का स्टॉपेज भैरोगंज स्टेशन पर भी हो-महिलाएं रच रहीं विकास की नई इबारत”
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण जिले में ग्राम संगठनों के सक्रिय सहयोग से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल जारी है। निरंतर आयोजित हो रहे महिला संवाद कार्यक्रमों ने नारी शक्ति को मंच प्रदान किया जा रहा है।जहाँ महिलाएँ न केवल अपनी समस्याओं और अनुभवों को साझा कर रही हैं, बल्कि अपने गाँव, समाज और खुद के विकास की ठोस रूपरेखा भी तैयार कर रही हैं। आज बगहा प्रखंड के ग्राम संगठनों द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड के भैरोगंज पंचायत के समय ग्राम संगठन ने अपनी बात रखते हुए महिलाओं ने पटना को जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन के खुलने के समय में बदलाव की माँग कि ताकि स्थानीय यात्रियों को सहूलियत हो सके । इसके अलावा महिलाओं ने लंबी दूरी के ट्रेन के भरोगंज स्टेशन पर ठहराव कि भी माँग उठाई। संवाद में सबीना ख़ातून और रबीना ख़ातून ने बड़गाँव चौक के पास ट्रैफिक पुलिस कि व्यवस्था होने कि माँग कि ताकि आए दिन होने वाले हादसे से बचा जा सके। इन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाएं सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य और शैक्षणिक मुद्दों पर खुलकर बातचीत कर रही हैं। वे अपने अनुभवों को साझा करते हुए एक-दूसरे को प्रेरित कर रही हैं और समूहगत विकास की ओर एकजुट होकर कदम बढ़ा रही हैं। बगहा प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक विनोद कुमार ने यह जानकारी दी । उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रमों की निरंतरता और सहभागिता यह दर्शाती है कि अब महिलाएं केवल श्रोता नहीं, बल्कि सक्रिय कर्ता बन रही हैं – अपने और अपने समुदाय के भविष्य की दिशा तय कर रही हैं।