AMIT LEKH

Post: जदयू प्रवक्ता ने क्यों कहा : नीतीश कुमार के पोस्टर पर रंग पोतते रहिए

जदयू प्रवक्ता ने क्यों कहा : नीतीश कुमार के पोस्टर पर रंग पोतते रहिए

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट : 

नीतीश कुमार के पोस्टर पर रंग पोतने को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कालीख पोतने से किसी का चेहरा मलीन नहीं होता है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। नीतीश कुमार के पोस्टर पर रंग पोतने वालों को जदयू ने दिया जबाव दिया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। नीतीश कुमार को जनता ने पसंद किया है। आप पोस्टर पर रंग पोत सकते हैं। लेकिन जनता के बीच नीतीश कुमार की जो छवि है, उसे कैसे हटा पाएंगे। बिहार की जनता नीतीश कुमार पर विश्वास करती है और चुनाव में फिर से जनता उन्हें जिताने का काम करेगी। अभिषेक झा ने कहा कि रंग पोतने से नीतीश कुमार के चेहरे को धूमिल नहीं कर सकते हैं। इसी चेहरे के साथ जो भी गठबंधन चुनाव लड़ता है, जनता उन्हें बिहार में सरकार बनाने का मौका देती है। इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं नीतीश कुमार के पोस्टर पर रंग पोतने को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कालीख पोतने से किसी का चेहरा मलीन नहीं होता है। बल्कि जनता की सहानुभूति उसके प्रति और बढ़ जाती है। यह लोग हताश हैं कि क्योंकि नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं। नीतीश कुमार गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। इससे बाद यह लोग नीतीश कुमार पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। पोस्टर पर कालीख पोतना भी इस प्रयोग का हिस्सा है। लेकिन उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि जनता सबका हिसाब करेगी। बता दें कि बीते दिवस सीएम आवास के करीब दीवार पर लगे नीतीश कुमार के पोस्टरों पर कुछ असमाजिक तत्वों ने रंग पोत दिया था। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि किसने यह काम किया है।

Comments are closed.

Recent Post