



जहरीली शराब से 40 मौतों के सौदागर को उत्पाद विभाग व जिला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए आदापुर रक्सौल मुख्य मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। जहरीली शराब से 40 मौतों के सौदागर को उत्पाद विभाग व जिला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए आदापुर रक्सौल मुख्य मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिला पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने बारह दिनों के बाद मौत सौदागर व जहरीली शराब के कारोबारी कृष्णा साह को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त शराब कारोबारी चार जगहो पर जहरीली शराब का खेप पहुचाया था। बताते चले कि पिछले चौदह अप्रैल को जहरीली शराब पीने से मौत का सिल सिला शुरू हुआ था जो आज भी जारी है। जहरीली शराब पीने से चालिस की मौत हुई है। वही कितने बच्चे अनाथ हुये कितनी महिलाए विधवा हो गई। और कितने मां बाप का बुढ़ापे का लाठी टुट गया इसका कोई ठोस आकड़ा सामने नही आया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार जहरीली शराब कारोबारी से पुछ-ताछ किया जा रहा है। जिसमे कई तथ्यो का खुलासा होना अभी बाकी है।