



स्कूल संचालक सुजीत कुमार चंद्रवंशी के बड़े पुत्र सुमित प्रताप चंद्रवंशी उर्फ कार्तिक बाबू के जन्म दिवस के अवसर पर निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतीहारी, (ढाका)। प्रखंड के गुरहनवा पंचायत में अवस्थित स्टार पब्लिक स्कूल “गुरहनवा” में स्कूल संचालक सुजीत कुमार चंद्रवंशी के बड़े पुत्र सुमित प्रताप चंद्रवंशी उर्फ कार्तिक बाबू के जन्म दिवस के अवसर पर निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा 26 महिला और पुरुषों का आंख जांच कर दवा एवं चश्मा दिया गया। साथ ही सुमित प्रताप चंद्रवंशी द्वारा सभी लोगो को चॉकलेट देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल संचालक सुजीत कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि इंसान का महत्वपूर्ण भागों में से एक आंख है, जिसके बिना संसार का हर सुख-सुविधा तुच्छ समान है। इसलिए लोगों को अपनी आंखों का ख्याल अधिक रखना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राधेकृष्णा ठाकुर, दीपक कुमार, संजय गिरी शिक्षिका आंचल कुमारी और सुनीता कुमारी सहित ग्रामीण उपेंद्र मंडल, राजेश्वर साह उर्फ लालू जी, नाजिर अंसारी, जफीर बैठा इत्यादि उपस्थित थे।