



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की रात हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की रात हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर छ: बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने पिस्टल और गोली बरामद किया है। घटना की शुरुआत तब हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। बिक्रम के निसरपुरा गांव के पास चेकिंग अभियान के दौरान दो बाइक पर सवार छह युवक पुलिस को देख भागने लगे। इनमें से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। दूसरी बाइक पर सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने एक अपराधी को गोली मारकर काबू में कर लिया, जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया। पटना पश्चिम सिटी एसपी शरथ आर. एस. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार पिस्टल, दो मैगजीन, दो मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिहटा निवासी अंकित कुमार, परसा बाजार निवासी जितेंद्र कुमार, खगौल निवासी सोनू कुमार, फुलवारीशरीफ निवासी शुभम उर्फ रेयांश कुमार, बिहटा के रहने वाले ऋतिक कुमार यादव उर्फ सुजीत कुमार और बिक्रम निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सोनू कुमार को छोड़कर बाकी पांच अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। ये लोग हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों में पहले भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ में पता चला कि ये सभी एक संगठित गैंग बनाकर काम करते थे और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को संदेह है कि इनका नेटवर्क जेल से भी संचालित हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।