



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री मधुसूदन गुप्ता ने पश्चिम चंपारण में ईवीएम प्रथम स्तर जांच (FLC) कार्य का किया निरीक्षण।
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव मधुसूदन गुप्ता द्वारा आज पश्चिम चंपारण में चल रहे ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच (First Level Checking – FLC) कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्थल पर चल रहे सभी कार्यों का गहन अवलोकन किया और तकनीकी प्रक्रियाओं की समीक्षा की।
पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत EVM एवं VVPAT का प्रथम स्तरीय जांच दिनांक 24/5/25 से 16/06/2025 तक निर्धारित हैं। इस कार्य हेतु अमरेन्द्र कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को FLC पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया हैं जिनकी निगरानी में ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच कार्य बेतिया प्रखण्ड परिसर अवस्थित VVAPT warehouse में चल रहा हैं। उक्त कार्य हेतु EVM एवं VVPAT की निर्माता इकाई ECIL, हैदराबाद द्वारा 13 अभियंताओ की टीम को नामित किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण दिनेश कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ0 शौर्य सुमन भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने FLC कार्यों की अद्यतन स्थिति से सचिव महोदय को अवगत कराया। निरीक्षण के उपरांत श्री गुप्ता ने FLC की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बताया। निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने उनसे संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने सभी दलों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया का आश्वासन देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग सभी संबंधित पक्षों की सहभागिता एवं विश्वास के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान अमरेन्द्र कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह FLC पर्यवेक्षक, यसलोक रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया सदर, लाल बहादुर राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिम चंपारण सहित FLC कार्य में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।