



महराजगंज जनपद से ब्यूरो रिपोर्ट :
चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की पैनी नजर
ड्रोन कैमरे से की जा रही थी चौकी मिलान जुलूस की निगरानी
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के थाना निचलौल क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर से सटे ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में शुक्रवार की रात को आठवीं मोहर्रम का चौकी मिलान जुलूस एवं झारी थकरी कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह अपने समस्त चौकी स्टॉप व 2 सेक्शन पीएसी बल के साथ ड्रोन कैमरा सीसीटीवी फुटेज वीडियोग्राफी की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हो गया।

आठवीं मोहर्रम का चौकी मिलान जुलूस मिश्रौलिया के उत्तर टोला से मस्जिद वाली रोड होते हुए दक्षिण टोला में संपन्न हो गया। जबकि बरसात में भी बच्चों का उत्साह कम नहीं रहा मूसलाधार बारिश में भी लगातार थकरी एवं लाठी खेलते रहे।

इस चौकी मिलान जुलूस को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने में बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, अपने हमराह हेड कांस्टेबल मुरलीधर यादव, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सरफुद्दीन, कांस्टेबल अंकित यादव, कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह, कांस्टेबल मनीष यादव, एवं 2 सेक्शन पीएसी बल के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।