AMIT LEKH

Post: ‘स्वावलंबी भारत मिशन’ का अभियान दूत बनेंगे नगर निकाय : गरिमा

‘स्वावलंबी भारत मिशन’ का अभियान दूत बनेंगे नगर निकाय : गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में अव्वल बनी बिहार की महापौर गरिमा देवी सिकारिया को मिला नेतृत्व

पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से महाभारत काल स्थानीय निकायों के अस्तित्व का दिया परिचय

उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व सांसद डॉ. दिनेश शर्मा की कुशल अध्यक्षता पर जताया आभार

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रजेंटेशन के आधार पर बिहार को अग्रणी भागीदार घोषित किया गया है।

फोटो : ए.एल.न्यूज़

21वीं सदी के 2047 में विकसित भारत के वास्तुकार रूप में महिलाओं की भागीदारी के विषय पर समूह चर्चा के आधार पर अव्वल बने बिहार का नेतृत्व करने को लेकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया को प्रजेंटेशन प्रस्तुत करने के रूप में नेतृत्व का अवसर मिला। अपने पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि भारतवर्ष में स्थानीय निकायों का इतिहास करीब पांच हजार साल पुराना है। महाभारत काल स्थानीय निकायों के अस्तित्व का परिचय देते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि कि तब “पूरा” और “पौरा” के रूप में स्थानीय निकायों को स्थापित किया गया था। वही तालियों की शाबाशी के बीच श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हम नगर निकाय विकसित भारत की बुनियाद के रूप अपने यशस्वी प्रधानमंत्री जी के ‘स्वावलंबी भारत मिशन’ का अभियान दूत बनेंगे। उन्होंने बताया कि अपने निकाय क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देकर स्थापित करेंगे। अपने पीपीटी सत्र की ओजस्वी अध्यक्षता में महापौर श्रीमती सिकारिया ने उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अब राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा की विद्वता पूर्ण अध्यक्षता के लिए आभार जताया।

संसद भवन में आयोजित निकाय प्रतिनिधियों के विशेष बैठक की ओम बिड़ला ने की अध्यक्षता

बेतिया स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन देर शाम तक पुराने संसद भवन में निकाय प्रतिनिधियों के विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस विशेष और प्रेरक सत्र की अध्यक्षता लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने की । इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया समेत सभी प्रतिभागी प्रतिनिधियों को सवाल पूछने और आसान की भूमिका का व्यवहारिक प्रदर्शन दिखाया गया। बैठक के अंत में अग्रिम पंक्ति के नगर निकाय प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा अध्यक्ष में फोटो भी खिंचवा कर उत्साह वर्द्धन किया। इस क्रम में श्री बिड़ला ने बताया कि अपने देश में त्रिस्तरीय सदन की शासन व्यवस्था है। आप सब देश प्रथम सदन का नेतृत्व करने वाले हैं। इस लिए इस तीसरे सदन का अनुभव प्राप्त करना आप सबको निश्चय ही अच्छा लगा होगा। इसके बाद पुराने और नए संसद भवन का भ्रमण देश भर से पहुंचे स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों को कराया गया।

Leave a Reply

Recent Post