



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
डॉ. संदीप कुमार अध्यक्ष, राकेश कुमार मिश्रा दोबारा सचिव निर्वाचित
सौरभ कुमार ‘ट्विंकल’ कोषाध्यक्ष बने
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
छपरा, (ए.एल.न्यूज़)। लायंस क्लब ऑफ छपरा का तीसरा इंस्टॉलेशन समारोह भरत मिलाप चौक के समीप सुपरमार्केट के ऊपर स्थित सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शहर के तमाम बुद्धिजीवी, पत्रकार, चिकित्सक व समाजसेवी शामिल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. गुणवंत कुमार मलिक ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब ऑफ छपरा ने बीते दो वर्षों में जितना सेवा कार्य किया है, उतना कार्य किसी अन्य क्लब द्वारा नहीं किया गया।
उन्होंने नए पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए समाज सेवा के प्रति उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ. एस.के. पांडेय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार सिंह को क्लब का प्रशासक नियुक्त किया गया। वहीं चार्टर्ड अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, धनंजय पासवान, सौरभ कुमार पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया।

इस अवसर पर डॉ. बबन कुमार सिंह को मेडिकल कैंप चेयरपर्सन, डॉ. मकेश्वर चौधरी को टेल ट्विस्टर व अश्विनी कुमार परमार को पीआरओ नियुक्त किया गया। साथ ही अन्य सदस्यों को विभिन्न समितियों का चेयरपर्सन बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने अपने कार्यकाल में आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। पूर्व अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन सदन के समक्ष रखा। सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा व धन्यवाद ज्ञापन भी किया। मंच संचालन लायन डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में अन्य क्लबों के सदस्य, रोटरी क्लब के सदस्य, शहर के समाजसेवी, पत्रकार व आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने लायंस क्लब ऑफ छपरा के सामाजिक कार्यों की सराहना की। इस मौके पर विक्की आनंद, जोन चेयरपर्सन डॉ. कामेश्वर राय, डॉ. निशु कुमार, डॉ. अमित रंजन, डॉ. उज्ज्वल कुमार वर्मा, डॉ. मंजय शर्मा, वरुण प्रकाश, कृष्ण जी, अनिल कुमार शर्मा, डॉ. सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर अभिषेक कुमार व राजू कुमार ने लायंस क्लब ऑफ छपरा की सदस्यता ग्रहण की। दोनों को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. गुणवंत मलिक व डॉ. एस.के. पांडेय ने पिन पहनाकर सदस्य बनाया। कार्यक्रम के अंत में सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।