AMIT LEKH

Post: सावन की पहली सोमवारी पर एकमा व आसपास के शिवालयों में जलाभिषेक हेतु उमड़े श्रद्धालु

सावन की पहली सोमवारी पर एकमा व आसपास के शिवालयों में जलाभिषेक हेतु उमड़े श्रद्धालु

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

हर हर महादेव से गूंजते रहे शिवालय

सभी जगहों पर महिलाओं व कन्याओं ने सावन के पहले सोमवार के अवसर पर व्रत रख कर शिव-पार्वती की उपासना किया

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

प्रतिनिधि

–  अमिट लेख
एकमा/सारण। भगवान शिव को प्रिय सावन माह के पहले सोमवार के विशेष अवसर पर नगर पंचायत एकमा बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में अभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी।

फोटो : प्रतिनिधि

शिव भक्तों ने शिवालयों में पहुंच कर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना किया। इस दौरान गंगा जल, दूध, अक्षत, रोली, चंदन, विल्वपत्र, भांग, धतूरा व नैवैद्य अर्पित किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के अलावा श्रद्धालु भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।

छाया : अमिट लेख

इसी क्रम में मोहब्बत नाथ के मठिया, मौज बाबा के मठिया, आमडाढ़ी-कर्णपुरा, रसूलपुर, भरहोपुर मठिया, खानपुर, गौसपुर, नचाप, मुबारकपुर, पचुआ, विशुनपुरा कला, भरहोपुर, परसागढ़, फुचटी कला, टेघरा, नरवन, महम्मदपुर आदि स्थानों पर स्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं सभी जगहों पर महिलाओं व कन्याओं ने सावन के पहले सोमवार के अवसर पर व्रत रख कर शिव-पार्वती की उपासना किया।

Comments are closed.

Recent Post