



पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :
सुशासन के सरकार में कुता का भी बन रहा आवासीय प्रमाण पत्र
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना(ए.एल.न्यूज)। जिला के मसौढी प्रखंड में अजीबो गरीब मामला देखने को नजर आ रहा है। बिहार सरकार अब कुता को भी आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने में कोताही नही बरत रही है। सुशासन बाबू वाले बिहार की सरकार व भारतीय जनता पार्टी की गठजोड़ वाली सरकार इन्दिरा आवास की राशि गबन करने की फिराक में थी। जिसका भंड्डा फोड हो गया है। उक्त बाते जन सुराज के प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि यह सरकार सुशासन की नही दुशासन की है। जो कुता को भी आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किया है। उस पर नाम डॉगी बाबू पिता कुता बाबू माता कुतिया देवी अंकित है। यह साबित करता है कि सरकारी मुलाजिम व सरकार के नियतो को साफ दर्शा रहा है। जन सुराज पार्टी इस की कडी भर्सना कर रही है। मसौढी प्रखंड के अंचलाधिकारी व कम्प्यूटर बाबू का सेवा समाप्त करते हुये कठोर कार्यवाही की मांग करता है।