AMIT LEKH

Post: भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस : जिला पदाधिकारी की सख्त कार्रवाई

भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस : जिला पदाधिकारी की सख्त कार्रवाई

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

राज्य खाद्य निगम बेतिया के लेखापाल रमण कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल शुरू

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करते हुए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। सरकारी कार्यों में अनियमितता और गड़बड़ियों के आरोप में राज्य खाद्य निगम बेतिया के लेखापाल रमण कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। विदित हो कि राज्य खाद्य निगम बेतिया के लेखापाल रमण कुमार सिंह के विरुद्ध बारंबार सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से मार्जिन मनी के भुगतान हेतु अवैध राशि की मांग करने, मानसिक शोषण करने, अभद्रता करने सहित अन्य आरोप के मद्देनजर जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, बेतिया द्वारा जांच की गयी। जांच के क्रम में अरोप की पुष्टि हुई। पुष्टि के उपरांत जिला पदाधिकारी के निर्देश पर राज्य खाद्य निगम बेतिया के लेखापाल रमण कुमार सिंह के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया कि प्रशासन भ्रष्टाचार के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी व्यवस्था में पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही सर्वोपरि है। जो भी अधिकारी या कर्मी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों और कर्मियों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post