AMIT LEKH

Post: बेतिया पुलिस की आम जनता से अपील, न दें अफवाहों पर ध्यान

बेतिया पुलिस की आम जनता से अपील, न दें अफवाहों पर ध्यान

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

विज्ञप्ति के अनुसार 06 अगस्त 25 को मझौलिया थाना परसा डुमरिया गांव में महावीरी अखरा का जुलूस निकाला जाना था

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 06 अगस्त 25 को मझौलिया थाना परसा डुमरिया गांव में महावीरी अखरा का जुलूस निकाला जाना था। जुलूस में शामिल करने हेतु स्थानीय ग्रामीण लोगो द्वारा चोंगा लगा वाहन दिनांक 05/08/2025 को शाम 7 बजे सुगौली से लाया जा रहा था। गांव में चोगा लगा वाहन लाने के क्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया जिसमे लगभग एक दर्जन लोग सामान्य रूप से घायल हो गए।बेतिया पुलिस द्वारा तत्काल स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल परसा डुमरिया गांव का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया सदर,अंचल निरीक्षक बेतिया सदर एवम थानाध्यक्ष मझौलिया उपस्थित रहे। असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है। आम जन से अपील है कि इस संबंध में किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे।

Comments are closed.

Recent Post