



पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :
मरीजों को मिलेगी भुगतान में विशेष सुबिधा
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना(ए.एल.न्यूज)। पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए प्रीपेड कैशलेस कार्ड की सुविधा शुरू की गई है। इस कार्ड के माध्यम से अब मरीज बिना नकद भुगतान के अस्पताल की सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इस सुविधा को आईजीआईएमएस और इंडियन बैंक के बीच हुए एक समझौते के तहत लागू किया गया है। इस नए आईजीआईएमएस प्रीपेड कैशलेस कार्ड को मरीज के रजिस्ट्रेशन के समय ही उनके रिकॉर्ड से जोड़ दिया जाएगा। इसके जरिए अस्पताल के किसी भी विभाग में जाकर कैशलेस भुगतान किया जा सकता है। साथ ही, देश के किसी भी कोने में रहने वाले मरीज ऑनलाइन माध्यम से अपने कार्ड में राशि ट्रांसफर कर सकेंगे, जिससे इलाज के दौरान भुगतान से जुड़ी परेशानियां कम होंगी। इस सेवा की शुरुआत के मौके पर इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह और आईजीआईएमएस( IGIMS) के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में डीन डॉ. ओम कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष कुमार, इंडियन बैंक के एरिया जनरल मैनेजर विवेक, आरएंडजीआर जीएम अंबुकमराज पी, जोनल मैनेजर अमन कुमार झा और उप महाप्रबंधक एफ.आर. बुखारी भी मौजूद थे।