AMIT LEKH

Post: अखिल भारतीय सीनियर ड्रैगन वोट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अखिल भारतीय सीनियर ड्रैगन वोट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मोतिहारी के मोतीझील में पहली बार अखिल भारतीय सीनियर ड्रैगन वोट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

दसवां वोट प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारम्भ मंत्री श्रवण कुमार ने रोइंग कल्ब से हरी झंडी दिखाकर किया

✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी डायरी। जिला शहर के मोतीझील में पहली बार अखिल भारतीय सीनियर ड्रैगन वोट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

दसवां वोट प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारम्भ मंत्री श्रवण कुमार ने रोइंग कल्ब से हरी झंडी दिखाकर किया। सीनियर वर्ग के इस प्रतियोगिता में दिल्ली, गुजरात और केरल समेत 19 राज्यों के महिला एवं पुरूष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल को बापू की कर्मभूमि पर आयोजित करना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने आयोजक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण इलाके से निकल कर आने वाले लड़के लड़कियों को बेहतर अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा जब से राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से लगातार खेल के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में स्टेडियमो का निर्माण के साथ ही बेहतर खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ड्रैगन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी आगे बढे मेरी शुभकामना है। मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post