AMIT LEKH

Post: ग्रामीण क्षेत्रों में भी छाया तिरंगे का जलवा, धूम-धाम से मनाया आज़ादी का जश्न

ग्रामीण क्षेत्रों में भी छाया तिरंगे का जलवा, धूम-धाम से मनाया आज़ादी का जश्न

बगहा पुलिस जिला से हमारे प्रतिनिधि की रिपोर्ट :

मुखिया पति संजय ओजहिया ने अपनी मुखिया के ग्रामीण विकास को विकसित बिहार का प्रतीक बताते हुए लोगों से जात-पात, धर्म और मजहब के दलदल से उबरते हुए राष्ट्रिय एकता को बनाये रखने और राष्ट्रिय विकास के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भागीदार बनने का आह्वान किया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

जगमोहन काजी

–  अमिट लेख

बगहा, (ग्रामीण)। देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम वैसे तो देश भर में मची रही, परन्तु बगहा अनुमंडल क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी आज़ादी का महान पर्व धूम-धाम से मनाया गया। आज़ादी के इस जश्न में जहाँ बगहा अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी और निजी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किये गये, वहीँ, पंचायत भवनों और ग्राम कचहरी में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम  उल्लास पूर्वक मनाया गया।

देवरिया-तरुअनवा की मुखिया अंजू देवी ने दी झंडे को सलामी

बगहा अनुमंडल में प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस कप्तान और विभिन्न महकमें के पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्र के आज़ादी का प्रतिक तिरंगे को फहराते हुए राष्ट्रिय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। मित्र राष्ट्र की सीमा पर शान्ति सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध एसएसबी मुख्यालय और उससे जुड़े बीओपी में भी देश की आज़ादी के 79 वें सालगिरह की आकर्षक धूम मची रही।

इंडियन पुब्लिक स्कूल कटकुइयां

ऐसे ही बगहा-2 प्रखंड के ग्राम पंचायत राज देवरिया-तरुअनवा में प्रति वर्ष की भांति इस साल भी आज़ादी का जश्न गर्मजोशी से मनाया गया। मुखिया श्रीमती अंजू देवी के झंडात्तोलन के उपरान्त मुखिया प्रतिनिधि सह मुखिया पति संजय ओजहिया ने अपनी मुखिया के ग्रामीण विकास को विकसित बिहार का प्रतीक बताते हुए लोगों से जात-पात, धर्म और मजहब के दलदल से उबरते हुए राष्ट्रिय एकता को बनाये रखने और राष्ट्रिय विकास के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भागीदार बनने का आह्वान किया।

सेमरा-कटकुइयां पंचायत में भी रही तिरंगे की धूम

ऐसे ही सेमरा बाजार से हमारे प्रतिनिधि कमलेश यादव के अनुसार सेमरा-कटकुइयां पंचायत में भी आज़ादी का जश्न खूब धूम-धाम से मनाया गया। पंचायत के ग्राम कचहरी कटकुइयां बाज़ार में सरपंच फुला देवी ने राष्ट्रिय ध्वज को सलामी देते हुए उपस्थित आमंत्रित गणमान्य लोगों से देश के विकास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरुरत बताई। वहीँ, इंडियन पब्लिक स्कूल कटकुइयां बाज़ार में भी झंडात्तोलन करते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विभीन्न राष्ट्रभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये गये। सेमरा बाज़ार स्थित पंचायत भवन में भी प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी मुखिया हेमंती कुमारी ने राष्ट्रिय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर मुखिया पति संजय पासवान और प्रतिनिधि अजय कुमार ने उपस्थित लोगों को देश के समुचित विकास के लिए पंचायत तबके से जुड़े विकास कार्यक्रमों में कदम से कदम मिलकर चलने की बात कही। वहीँ, पुलिस थाना सेमरा में भी थानाध्यक्ष ने झंडात्तोलन कर राष्ट्रिय पर्व स्वतंत्रता दिवस को धूम-धाम से मनाया।

Comments are closed.

Recent Post