नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश पर बोला हमला:
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा भाजपा अपराधियों की पक्षधर नहीं
बोले नीतीश जी चोर दरवाजे से जिस तरह भ्रष्टाचारी से करबहिया डाले हुये हैं अगले चुनाव में सिंहासन से खदेड दिया जायेगा
✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। आज राजधानी में युवा नेतृत्व में केंद्र सरकार पर पुलवामा हमले से जुड़े सवालों के साथ सड़क पर उतर विरोधी बिगुल से तिलमिलाये नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया वार्ता में जमकर नीतीश सरकार पर हमला बोला।
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा समर्थित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के करनामों पर बगैर गौर किये नीतीश पर क़ानून हाथ में लेने का ठीकड़ा फोडा। प्रसंग आनंद मोहन सहित कुल 27 क़ानून के मुजरिमों की रिहाई का मामला बना। श्री सिन्हा ने सपाट शब्दों में जताया की नीतीश कुमार जेल में बंद क़ानून के अपराधियों को आज़ाद कर अलग से क़ानून बना क्या जताना चाहते हैं। उन्होंने साफ कहा की बिहार में दर्जनों हत्या, चोरी और बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी हैं। एक डॉक्टर के अपहरण का मामला आप सुलझा नहीं सके दो महीना हो गया। आपके मंत्री इजरायल मंसूरी जिसने राहुल सहनिवकी हत्या कर दी उनके विरुद्ध एफ आई आर तक नहीं दर्ज़ किया। और नहीं तो उलटे उसके दामाद को हत्या की धमकी दिये की केस उठा लो। नीतीश कुमार को चेताते हुये नेता प्रतिपक्ष ने कहा की आप जो चोर दरवाजे से भ्रष्टाचारी से करबहिया डाले हो जनता अगले चुनाव में सिंहासन से खदेड देगी। उन्होंने राष्ट्र कवि दिनकर की एक कविता की पंक्ति “सिंहासन खाली करो की जनता आती है” का स्मरण कराते हुये कहा की आपको भी बिहार की जनता खदेड देगी। उन्होंने कहा की भाजपा किसी अपराधी को बाहर देखना पसंद नहीं करती उन्हें क़ानून के हवाले रखना चाहिए और न्यायालय के फैसला होने तक इंतज़ार करना चाहिए।