AMIT LEKH

Post: भव्य कलश यात्रा के साथ शतचण्डी महायज्ञ का श्रीगणेश

भव्य कलश यात्रा के साथ शतचण्डी महायज्ञ का श्रीगणेश

हाथी-घोड़े, ऊंट व गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने निकाली कलश व शोभा यात्रा

✍️ रिपोर्ट: रुचि कमल सिंह सेंगर,
– अमिट लेख
छपरा (सारण)। एकमा बाजार नगर पंचायत के हरपुर गांव में स्थित परमेश्वरी माई एवं बाबा भोले नाथ मंदिर प्रांगण में श्री मां भगवती प्रतिष्ठात्मक शतचण्डी महायज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण व जयकारे के बीच हुआ।

इस दौरान हाथी, घोड़े, ऊंट व गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। भव्य कलश व शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं, युवतियां व पुरुष शामिल हुए। शनिवार की सुबह हरपुर गांव स्थित महायज्ञ आयोजन स्थल से श्रद्धालु समीपवर्ती मांझी प्रखंड के डुमाईगढ़ स्थित सरयू नदी के तट पर पहुंचे। जहां विधि-विधान के साथ कलश की पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद कलश में सरयू नदी का पवित्र जल भरा गया। जलभरी के बाद श्रद्धालु एकमा बाजार पहुंचे।

शोभा यात्रा नगर पंचायत एकमा बाजार के ब्लॉक रोड, एकमा बाजार, रेलवे गुमटी, हंसराजपुर, छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531, अम्बिका दादा गेट होते हुए हरपुर गांव के महायज्ञ परिसर पहुंचे। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय माता दी, हर हर महादेव, जय श्री राम आदि के जयकारे लगाते रहे। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट भी शामिल थे। इस दौरान नगर पंचायत एकमा बाजार के ब्लॉक रोड में कई जगहों पर श्रद्धालुओं का लोगों ने स्वागत किया।

वहीं नपं की मुख्य पार्षद श्वेता रानी के प्रतिनिधि दीपक राज के द्वारा नगर पंचायत प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान देते हुए बाजार की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया। वहीं कई जगहों पर लोगों ने शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी किया गया। गर्मी के मौसम व धूप को ध्यान में रखकर ब्लॉक रोड, हंसराजपुर, हाईस्कूल आदि के समीप में व्यवसायी मनोज गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, संतोष, दशरथ प्रसाद, संजय चौरसिया, मुकेश सोनी आदि के द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल व शर्बत आदि की व्यवस्था किए गए। कलश सह शोभा यात्रा में अरुण सिंह, समीर सिंह मुन्ना, रतन सिंह, रोशन सिंह, रणधीर सिंह, मंटू सिंह, ओम नाथ सिंह, मोहन सिंह, गुड्डू सिंह, लालबाबू सिंह, ओंकार सिंह, मुकेश सिंह, राजू सिंह, फतेह बहादुर सिंह, विजय सिंह, अंकुर सिंह, राजेश्वर सिंह, गोलू, रवि महतो, शिवम, सोनू, मोनू सहित नगर पंचायत एकमा वह आसपास के अन्य गांवों के सैकड़ों महिला-पुरुष नौजवान शामिल हुए। यज्ञाचार्य पंडित अनुप मिश्र व यज्ञाध्यक्ष इंजीनियर अनिल सिंह, एचएम अरुण सिंह व शिक्षक समीर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि हरपुर गांव में श्री मां भगवती प्रतिष्ठात्मक शत शचण्डी महायज्ञ का आयोजन कलश यात्रा व मंडल प्रवेश के साथ शनिवार शुभारंभ हो गया है, जो तीन मई तक चलेगा। दो मई तक प्रतिदिन सुबह मंडप पूजन एवं संध्या 07 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय कथा वाचक प्रियंका जी शास्त्री द्वारा श्रीमद्भगवद् कथा का रसपान कराया जाएगा। तीन मई की सुबह मंडप पूजन व अचल प्रतिष्ठा के बाद हवन पूजन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इस अवसर पर महा भंडारा के बाद तीन मई को ही शाम में भगवती जागरण का आयोजन होगा। जिसमें गायक धनंजय शर्मा, राजन राज एवं चंदा शर्मा के द्वारा देवी माता की चरणों में देवी गीत व भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post