



सरकार के लक्ष्य की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में संगोष्ठी दिवस को क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के मुकाबले राजकीय /रा. उत्क्रमित हायर सेकंडरी विद्यालय खैरवा, विनही और रेडहा में अभिभावकों की खास धूम रही
✍️ अमित तिवारी भीतहा में :
अमिट लेख
पश्चिम चंपारण/भितहा। प्रखंड के खैरवा स्थित राजकीय उत्क्रमित 10+2 विद्यालय में गत सप्ताह मिशन निपुण बिहार कार्यक्रम के आलोक में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है की यह विद्यालय शिक्षा और संस्कार तथा अनुशासन के दृष्टिगत क्षेत्र में अपना अलग पहचान तब से बनाने लगा है जब से इस विद्यालय की कमान प्रधान शिक्षक वंदना कुमारी ने संभाला है। अमिट लेख के भ्रमण के क्रम में पाया गया की सरकार के लक्ष्य की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में संगोष्ठी दिवस को क्षेत्र के अन्य विद्यालयों क्रमशः राजकीय/रा. उत्क्रमित हायर सेकंडरी विद्यालय खैरवा, विनही और रेडहा में अभिभावकों की खास धूम रही।
अभिभावकों में अभय सिंह, विश्वनाथ सिंह, रामेश्वर गोंड, रामानंद यादव, कुसुम देवी, बबलू सिंह, सुमित्रा देवी, संतरा देवी, सरिता, किशुनावती, मधु, उमेश, अमरुल्ला खातून, शम्भू गद्दी, बृजलाल यादव आदि ने अमिट लेख को बताया की प्रधान शिक्षक वंदना कुमारी, (शिक्षा), प्र. शिक्षक, मोजीबुर्र रहमान,(वित्तीय प्रभार), शिक्षकों में नवनीत वर्मा, विनय कुमार सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, सद्दाम हुसैन, तैयब अली, निशा सिंह एवं अभिषेक राय के कुशल पठन-पाठन और अनुशासन के साथ-साथ इनके मधुर व्यवहार से हमारे बच्चों में आशातीत बदलाव नज़र आने लगा है। बात चाहे शिक्षा की हो अथवा मधयान्ह भोजन की इस विद्यालय का एक अलग हीं शान है। अमिट लेख को बताते हुये विद्यालय की प्रधान शिक्षक वंदना कुमारी ने बताया की इस कार्यक्रम के पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भीतहा कृष्णा नन्द राय ने प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की बैठक आहूत कर छात्र-अभिभावक और गुरु गोष्ठी जैसे कार्यक्रमों को प्रमुखता से अपने अपने विद्यालयों में आयोजित करने और छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों में सरकार की आकांक्षाओं के भाव भरने की दिशा में विशेष निर्देश दिया था। तथा जिसके आलोक में हमारे प्रखंड भर में कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया है।
अभिभावकों ने मिशन निपुण बिहार के तहत आयोजित उक्त शिक्षक और अभिभावक संगोष्ठी को एक अच्छी पहल बताते हुये ऐसे कार्यक्रम से शिक्षा के प्रति अपने दायित्वों का बोध होने की बात भी बताई। बताते चले की निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार के पत्रांक बी ई पी सी/क्वालिटी/241/2022-23/2381 के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी/कार्यक्रम पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण की ओर से सभी प्राथमिक विद्यालयों में जारी निर्देश के अनुरूप राज्य में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लिए संचालित मिशन निपुण बिहार के तहत कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के छात्र-छात्राओं में वर्ग सापेक्ष उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है।
जिसके आलोक में मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत हीं अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का भव्य आयोजन शिक्षा विभाग बिहार की पहल के आलोक में गत 27 अप्रैल को किया गया। इस विशेष अवसर पर इस विद्यालय के कक्षा 6 एवं आठ के छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क पुस्तक वितरण भी किया गया।