AMIT LEKH

Post: एकमा में भाजपा नेताओं व स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया मोहन भागवत का जन्मदिन

एकमा में भाजपा नेताओं व स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया मोहन भागवत का जन्मदिन

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

एकमा के ब्लॉक रोड स्थित त्रिदेव मंदिर के परिसर में भाजपा नेताओं, आरएसएस स्वयंसेवकों व बौद्धिक प्रमुख की अगुवाई में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत का 75वां जन्मदिन क्षेत्र में भाजपा नेताओं व स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर जिला संपर्क प्रमुख व खंड बौद्धिक प्रमुख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो : संवाददाता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का जन्मदिन गुरुवार को एकमा के ब्लॉक रोड स्थित त्रिदेव मंदिर के परिसर में भाजपा नेताओं, आरएसएस स्वयंसेवकों व बौद्धिक प्रमुख की अगुवाई में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा पश्चिमी जिला उपाध्यक्ष चैतेन्द्रनाथ सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, संपर्क प्रमुख बलवंत सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, खंड बौद्धिक प्रमुख मनमोहन पाण्डेय, खंड कार्यवाह आलोक कुमार सिंह, मंटू बाबा, टीका राम गोंड, अभय मिश्रा, वीरेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अतुल शर्मा, पवन कुमार, पवन गुप्ता, जीवन बाबा आदि नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बौद्धिक प्रमुख मनमोहन पांडेय ने कहा कि मोहन भागवत का जीवन देशहित व संगठन निर्माण के लिए पूरी तरह समर्पित है। उनके मार्गदर्शन से समाज में एकता, संस्कार व सेवा की भावना को नई दिशा मिली है। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि संघ व संगठन की विचारधारा से प्रेरणा लेकर कार्यकर्ता समाजहित के लिए सतत काम करते रहेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, आरएसएस स्वयंसेवक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent Post