AMIT LEKH

Post: दो कांडों का उद्भेदन कर पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार 

दो कांडों का उद्भेदन कर पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार 

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत लूट के दो कांडों का उद्भेदन कर पांच अपराधियों को किया गिरफ्तता

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 5 सितंबर 25 को संध्या आठ तीस बजे साठी थाना अंतर्गत शिव मठीया टेढ़ा पूल के पास 3 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा मीट व्यवसायी मुमताज कुरैशी से ₹2200/00 एवं एक मोबाइल लूट लिया गया था। इस संबंध में साठी थाना कान्ड संख्या 231/ 25 अंकित किया गया था। पुनःदिनांक 9/9/2025 को 18.15 बजे संध्या में शिकारपुर थाना अंतर्गत मसुरारी पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालक संदीप पासवान से 180000/00 रुपया एवं एक मोबाइल लूट किया गया था।इस सम्बंध में शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 883/25 अंकित किया गया। दोनों काण्डों के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से दोनों काडों का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त 3 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार एवं दो बिधि विरुध बालक को निरुद्धकिया गया है। घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल एवं लूट का मोबाइल तथा बैग बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी/ निरुद्ध :
1. मोहम्मद फरहान पिता मोहम्मद इकराम ग्राम हसुआ थाना साठी।
2. सरफे आलम पिता शेख नुरूल ग्राम भेरीहारी थाना पुरुषोत्तमपुर।
3. मोहम्मद अनीस पिता मुहम्मद हसनजाद ग्राम भेडिहारी थाना पुरुषोत्तमपुर।
4. विधि विरुद्ध वालक अतीक अनवर उर्फ मुन्ना पिता मोहम्मद मुश्ताक ग्राम हसुआ थाना साठी।
5. बिधि विरुध् बालक तौसीफ आलम पिता शेख तबरेज़ ग्राम रुपोलिया थाना शिकारपुर सभी जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।
बरामदगी :
1. लूट में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल।
2. लूट का मोबाइल एवं बैग।

“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”
.

Leave a Reply

Recent Post