AMIT LEKH

Post: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सिवान जिले के अधेड़ की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सिवान जिले के अधेड़ की मौत

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक धर्मेंद्र साह (निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश) वाहन छोड़कर अरहर के खेत में छिप गया, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

संवाददाता

–  अमिट लेख
एकमा/रसूलपुर (सारण)। जिसे के रसूलपुर थाना क्षेत्र में छपरा-सिवान एनएच-531 पर चैनवा स्थित असहनी गेट के समीप रविवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर की चपेट में आने से सिवान जिले के बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सिवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी मनन यादव के पुत्र 50 वर्षीय सज्जन यादव के रूप में हुई। वे रसूलपुर थाना क्षेत्र के बाल गांव में अपनी बेटी से मिलकर घर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक धर्मेंद्र साह (निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश) वाहन छोड़कर अरहर के खेत में छिप गया, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने एनएच-531 जाम कर दिया, जिससे कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। सूचना पाकर रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। अतरसन के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव उर्फ गुड्डु यादव के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया। इसके बाद यातायात बहाल हो सका। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

Recent Post