AMIT LEKH

Post: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दाउदपुर में किया महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दाउदपुर में किया महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन : 

वीर शिरोमणि के साहस व त्याग से प्रेरणा लेने का आह्वान, जनसैलाब ने बनाया आयोजन को ऐतिहासिक

शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने प्रतिमा अनावरण को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन त्याग और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/दाउदपुर (सारण)। जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र में छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531 पर दाउदपुर स्थित एपीएचसी के सामने रविवार को झमाझम बारिश के बीच सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नवस्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का फलक हटाकर अनावरण किया।

छाया : अमिट लेख

इस अवसर पर उमड़े जनसैलाब व नेताओं की मौजूदगी ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। जयघोष व तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गौरव व उत्साह से भर उठा।बारिश के बीच प्रतिमा अनावरण और संबोधन करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने का कार्य जारी है और वे हमेशा इनके साथ खड़े रहेंगे। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी अपने विचार रखे। वहीं मुख्य अतिथि एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान आज भी युवाओं को प्रेरणा देता है। स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनका संघर्ष इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उनके जीवन से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। साथ ही उन्होंने मंच से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग उठाई और कहा कि क्षत्रिय समाज को राजनीति और सत्ता में उनकी उचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। समारोह की अध्यक्षता श्री वीर महाराणा प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह गुड्डू ने की। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप केवल किसी समाज के नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के आदर्श हैं। उनकी गाथा हमें कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देती है। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के महानायक हैं। उनके पराक्रम और बलिदान ने यह साबित किया कि स्वाभिमान से बढ़कर कोई मूल्य नहीं है। उन्होंने राजपुताना को एक सूत्र में बांधने, बिहटा एयरपोर्ट का नाम कुँअर सिंह के नाम पर करने तथा पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग की। मकराना ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए महाराणा प्रताप की गाथा हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगी। शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने प्रतिमा अनावरण को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन त्याग और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। इस मौके पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का संघर्ष हमें यह सिखाता है कि आत्मसम्मान और देशहित के लिए किसी भी कठिनाई से समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र की सेवा में योगदान दें। कार्यक्रम में करनी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंशुमन मोहन, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रघुवंश सिंह, राहुल सिंह, देवेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप की गाथा भारतीय इतिहास का गौरव है और उन्हें वीर शिरोमणि कहना उनके त्याग और संघर्ष का उचित सम्मान है। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन अध्यक्ष हरिमोहन सिंह गुड्डू सहित शिक्षक नेता प्रकाश सिंह झुन्नु, महेश सिंह, छोटन सिंह, प्रशांत सिंह, मिथलेश सिंह, अनिल सिंह, संजय सिंह, जटा सिंह, हेम नारायण सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह सहित अन्य सदस्यों ने किया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे और इसे गौरवशाली क्षण बताया। प्रतिमा अनावरण के दौरान पूरे क्षेत्र में उल्लास और गर्व का माहौल छा गया। लोगों का कहना था कि यह प्रतिमा केवल पत्थर की मूर्ति नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और स्वाभिमान का प्रतीक है। समारोह के अंत में “महाराणा प्रताप अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा और कार्यक्रम जयघोष के साथ संपन्न हुआ। इससे पहले पूर्व सांसद आनंद मोहन, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, विधायक चेतन आनंद तथा पूर्व विधायक रणधीर सिंह का हजारों लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, वरीय समाजसेवी एवं फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह, मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह, पत्रकार मनोज कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Recent Post