



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
समन्वय स्थापित कर अभियान को समयबद्ध तरीके से कराएँ सम्पन्न
निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान से कोई भी महिला वंचित नहीं रहे
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवारीय बैठक सम्पन्न
राजस्व महाअभियान अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की सतत निगरानी का निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। समाहरणालय सभागार में आयोजित सोमवारीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें। शिक्षा, स्वास्थ्य, डीआरडीए, नगर विकास एवं आवास विभाग, आइसीडीएस सहित सभी संबंधित विभाग शीघ्र माइक्रोप्लान तैयार कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराएँ। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि आदतों और जीवनशैली में सुधार का संकल्प है।

आमजन की सक्रिय भागीदारी के बिना यह प्रयास अधूरा रहेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक गतिविधि का प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन किया जाए और नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण हेतु मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाए। निदेशक, डीआरडीए द्वारा बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक संचालित किया जायेगा। उन्होंने अभियान के पांच प्रमुख स्तंभ की चर्चा करते हुए बताया कि लक्षित स्वच्छता इकाई के तहत ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उनकी सफाई करके उन्हें बदलना है।

सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों और धार्मिक स्थलों की सफाई करनी है। स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच और सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है। पूजा और अन्य उत्सवों को प्लास्टिक मुक्त और शून्य अपशिष्ट बनाना है। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान से संबंधित प्रस्तुतीकरण के अवलोकन के उपरांत जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, एनीमिया नियंत्रण और नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी महिला इस अभियान से वंचित न रहे और स्वास्थ्य कर्मी गाँव-गाँव जाकर महिलाओं को जागरूक करें। महाप्रबधक, जिला उद्योग केन्द्र के वोकल फॉर लोकल से संबंधित प्रस्तुतीकरण के उपरांत जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति उसके स्थानीय लोगों के आर्थिक विकास पर निर्भर करता है। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वोकल फॉर लोकल की पद्धति पर सभी पूजा पंडालों में स्थानीय उत्पादों से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को सभी बेहतरीन पूजा पंडालों के प्रबंधकों से समन्वय कर इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे चुनाव कार्य को पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मी को इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। निर्वाचन के विभिन्न प्रक्रमों की तैयारी अभी से पुरी मुस्तैदी के साथ की जाए। राजस्व महाअभियान अंतर्गत किये जा रहे कार्यों को लेकर जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता को अपने स्तर से लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।