AMIT LEKH

Post: स्थानीय ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्थानीय ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के प्रथम चरण का हुआ शुभारंभ।

07 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे किसान

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का आयोजन आज ऑडिटोरियम, बेतिया, पश्चिम चम्पारण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने किया तथा अध्यक्षता ईखायुक्त बिहार, अनिल कुमार झा ने की। संगोष्ठी में गन्ना उद्योग विभाग के पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण की सभी चीनी मिलों के प्रबंधक, गन्ना किसान, वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ सम्मिलित हुए।

फोटो : मोहन सिंह

इस अवसर पर मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के प्रथम चरण का शुभारंभ 15 सितम्बर 25 को गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्ण नंदन पासवान द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत किसान 07 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सांसद, पश्चिम चंपारण, डॉ संजय जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के गन्ना किसान विभागीय योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं तथा नई तकनीक अपनाकर अधिक से अधिक गन्ने की खेती करें। साथ ही कहा गया कि रीगा चीनी मिल के पुनः परिचालन से गन्ना किसानों में खुशी की लहर है और गन्ना उद्योग विभाग इसके लिए बधाई के पात्र है। इन्होनों ये भी कहा कि राज्य में स्थित ईख अनुसन्धान संस्थान, पूसा के सहयोग से गन्ना अनुसन्धान पर ज्यादा बल देने की आवश्यकता है।

छाया : अमिट लेख

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने किसानों से गन्ना यंत्रीकरण योजना का लाभ उठाने के साथ मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना, गुड़ उद्योग प्रोत्साहन योजना अंतर्गत व्यापक पैमाने पर खेती करने तथा अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने राज्य में गन्ना क्षेत्र विस्तार और प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ाने पर बल दिया तथा किसानों से वसंतकालीन गन्ने की अधिक से अधिक बुवाई करने के साथ प्रमाणित गन्ना बीज प्रत्यक्षण, अंतरवर्ती खेती एवं बड चिप प्रत्यक्षण योजना का लाभ लेने का आह्वान किया।

जनहित में जारी पोस्ट : रमण गुप्ता

उन्होंने बताया कि विभाग की सभी योजनाएँ केन केयर पोर्टल के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन उपलब्ध हैं। संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना एवं गन्ना यंत्रीकरण योजना के विभिन्न घटकों और अनुदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ईख अनुसंधान संस्थान, पूसा (समस्तीपुर) के वैज्ञानिकों डा० सी. के. झा, डा० अनिल कुमार एवं डा० विनय कुमार सिंह ने किसानों को फसल विविधिकरण, रोग एवं कीट प्रबंधन के विषय में प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम का समापन श्री रेमन्त झा, ईख पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

Comments are closed.

Recent Post