



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण जिला के कुल 9 विधानसभा सीटों में इंडिया गठबंधन के एक मात्र सिकटा विधानसभा सीट पर भाकपा (माले) कामरेड वीरेंद्र गुप्ता ही जीत पाए थे
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भाकपा ( माले) बिहार विधान सभा के कुल 243 सीटों में 43 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। लेकिन इंडिया गठबंधन द्वारा सीट बंटवारे को लेकर जो फैसला होगा वो हमें मान्य होगा। उक्त बातें माले के महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने मिडिया को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण जिला के कुल 9 विधानसभा सीटों में इंडिया गठबंधन के एक मात्र सिकटा विधानसभा सीट पर भाकपा (माले) कामरेड वीरेंद्र गुप्ता ही जीत पाए थे। पश्चिम चंपारण माले की ओर से जिले के चार सीटों पर दावेदारी की जा रही है, जिसमें शिक्षा के अलावे नौतन, नरकटियागंज एवं रामनगर विधानसभा सीट शामिल है।