AMIT LEKH

Post: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एमजेके कॉलेज से समाहरणालय तक हुई स्वच्छता पदयात्रा

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एमजेके कॉलेज से समाहरणालय तक हुई स्वच्छता पदयात्रा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

उप-विकास आयुक्त सुमित कुमार एवं महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया पदयात्रा का शुभारंभ

स्वच्छोत्सव थीम पर जागरूकता, पदयात्रा के साथ मतदाता जागरूकता हेतु सेल्फी पॉइंट और हस्ताक्षर अभियान

स्वच्छता को जन-भागीदारी और सामुदायिक उत्सव से जोड़ने का अनोखा प्रयास

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 अंतर्गत बीते दिवस बेतिया शहर स्थित एमजेके कॉलेज से समाहरणालय परिसर तक पदयात्रा किया गया। श्रीमती गरिमा देवी सिकरिया, महापौर, नगर निगम बेतिया एवं उपविकास आयुक्त, सुमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा की शुरुआत की।

फोटो : मोहन सिंह

पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, जन-भागीदारी और समुदायिक उत्सवों को स्वच्छ, शून्य कचरा और पर्यावरण अनुकूल बनाने हेतु समुदाय को जागरूक करना था। कार्यक्रम दौरान कॉलेज परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु सेल्फी पॉइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का संचालन किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान का संचालन देश भर में दिनांक-17 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका थीम “स्वच्छोत्सव“ है।

छाया : अमिट लेख

जिसके अंतर्गत स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाने पर बल दिया गया है, जो स्वच्छता जन-भागीदारी एवं सामुदायिक उत्सवों को स्वच्छ शून्य कचरा एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मुख्य रूप से गंदगी के छोटे-बड़े बिंदुओं को चिन्हित कर गंदगी मुक्त करना है, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का अभियान चलाया जाना है, सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा शिविर लगा कर उनकी स्वास्थ्य जाँच, बीमा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है है। स्वच्छता को व्यवहार को व्यवहार का अंग बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर निदेशक जि० ग्रा०वि०अभि०, अरुण प्रकाश, निदेशक (रा०नि०का०) पुरूषोत्तम त्रिवेदी, वरीय उपसमाहर्ता सुश्री नगमा तब्बसुम, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों सहित प्रखण्ड स्तरीय एलएसबीए टीम, स्कूली छात्र एवं छात्रएं एवं नगर निगम बेतिया के पदाधिकारियों एवं सभी सफाई कर्मियों ने भाग लिया।

Comments are closed.

Recent Post