



बगहा पुलिस जिला से हमारे संवाददाता कि रिपोर्ट :
रोड शो की वज़ह से गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क NH 727 पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
बगहा (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में जनसुराज नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने विशाल रोड शो किया। इस दौरान सभी संभावित उम्मीदवार एक साथ लोगों से जनसम्पर्क करते दिखें। ख़ास बात यह है की जनसुराज नेताओं के रोड शो में ज़ब लोगों का भी उन्हें ख़ूब जनसमर्थन मिल रहा है ।

रोड शो की वज़ह से गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क NH 727 पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। जनसुराज नेताओं ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो का समापन किया।
दरअसल यह जनसुराज प्रणेता प्रशांत किशोर का अनोखा प्रयोग है ज़ब पहली बार किसी राजनीतिक दल के संगठन का सामूहिक रूप से सभी प्रत्याशियों ने इस रोड शो और जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया है।

जो 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र के इंग्लिशिया से शुरू होकर शहर के पटखौली मलकौली तक करीबन 30 किलोमीटर कि दुरी तय कर पहुंचा । इसी क्रम में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरान अज़ीज़ ने बताया की सरकार चाहें जो भी प्रयास कर लें लेकिन इस बार बिहार की जनता ने बदलाव का निश्चय कर लिया है और बिहार में बदलाव होना तय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज पश्चिम चम्पारण जिले में विभिन्न योजनाओं की सौगात देने के ज़वाब में उन्होंने कहा की यह जनसुराज के अभियान का हीं असर है की सरकार ने खजाना खोल दिया है लिहाजा अभी तों यह पीके की शुरुआत है ज़ब जनसुराज पार्टी सत्ता में आयेगी तब पुरे बिहार का परिदृश्य हीं बदल जायेगा । बता दें की जनसुराज के रोड शो में भावी प्रत्याशी नंदेश उर्फ़ चुन्नू पाण्डेय, मुखिया स्मिता चौरसिया, अतुल शंकर सिंह, जीतेन्द्र यादव और अनील गुप्ता समेत रामू चौधरी, अख्तर हुसैन, मोहम्मद अबु लैस व उदय प्रताप सिंह के साथ काफिले में सैकड़ों लोग शामिल हुए।