AMIT LEKH

Post: बाल संसद के प्रतिनिधायो का शैक्षणिक भ्रमण

बाल संसद के प्रतिनिधायो का शैक्षणिक भ्रमण

महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट : 

इस अवसर पर बाल संसद नौतनवा एवं निचलौल ब्लॉक के पदाधिकारी/ सदस्यों और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के टीम उपस्थित रहे

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज/निचलौल, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत दिन सोमवार को नौतनवा ब्लाक के पैसिया बाबू,चण्डीथान, बरवाकला, जारा के बाल संसद/ बाल कल्ब के सदस्यों का शैक्षिक भ्रमण निचलौल ब्लाक के रेगहिया के राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान में हुआ।

फोटो : चिश्ती

जिसमें दोनों क्षेत्र के बाल संसद/बाल कल्ब के पदाधिकारी/ सदस्यों ने आपस में अनुभव साझा किया। जिसके तहत कई बच्चों ने बताया कि ड्रॉप आउट बच्चों का चिन्हीकरण, नामांकन करवाया जाता है। जो बच्चे नियमित नहीं आते उनको विद्यालय में भेजा जाता है, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल नशा की रोकथाम पर भी जागरुक करते हुए हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया जाता है और बाल अधिकार पर भी जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जागरूकता के बारे में उपस्थित बच्चों को जानकारी दी। मेनका ने सभी का आभार व्यक्त किया,  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने भी बच्चों के सर्वांगीण विकास और बाल सुरक्षा पर फोकस किया। साथ ही पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के कार्यों का प्रशंसा भी किया, इस अवसर पर बाल संसद नौतनवा एवं निचलौल ब्लॉक के पदाधिकारी/ सदस्यों और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के टीम उपस्थित रहे। इस दौरान मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान रेगहिया की अशिका ने इसी विधालय के प्रधानाचार्य के रूप में एक दिन के लिए जिम्मेदारी संभाली। नौतनवा के बाल संसद के बच्चों ने परसा मलिक थाने का भ्रमण कर जानकारी बढाई।

Leave a Reply

Recent Post