



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बिहार में दो चरणों में 6 एवं 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें पश्चिम चंपारण जिले के नौ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दूसरे चरण 11 नवंबर को चुनाव संपन्न होगा
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही पूरे पश्चिमी चंपारण जिले में आचार संहिता लागू हो गया है।

बिहार में दो चरणों में 6 एवं 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें पश्चिम चंपारण जिले के नौ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दूसरे चरण 11 नवंबर को चुनाव संपन्न होगा।

उक्त जानकारी देते हुए अपर सम्हर्ता राजीव कुमार सिन्हा मैं मीडिया को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है एवं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है और इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि जिले के नौ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 26 लाख 10482 है इनके लिए स्कूल 3156 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस मौके पर बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन, डीडीसी सुमित कुमार, जिला लोक शिकायत पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ राकेश कुमार आदी उपस्थित थे।