



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जांच के क्रम में केले की चौथी जब हटाई गईं, तो उनके नीचे से करीब 75 पेटियों में भरी विदेशी शराब मिली
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 75 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है और तीन तस्करों गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि शराब पिकअप में लदे केलो के नीचे छिपा कर रखा हुआ था। शराब उत्तर प्रदेश से बेतिया लाई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात करीब 2 बजे नाकाबंदी कर सफेद रंग के संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका। जांच के क्रम में केले की चौथी जब हटाई गईं, तो उनके नीचे से करीब 75 पेटियों में भरी विदेशी शराब मिली। मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, वही वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला बिहार के शराबबंदी कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।