



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़ी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की तथा प्रत्येक कोषांग से कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा की गई।

बैठक में जिलास्तर पर गठित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़ी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की तथा प्रत्येक कोषांग से कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है, इसलिए सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, सामग्री प्रबंधन, वाहन व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, संचार एवं वीवीपैट–ईवीएम से संबंधित तकनीकी व्यवस्थाओं को समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान समन्वय, सतर्कता और अनुशासन अत्यंत आवश्यक हैं। प्रत्येक कोषांग यह सुनिश्चित करे कि उसकी जिम्मेदारी से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ स्थल निरीक्षण के साथ अद्यतन रहें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व), उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री प्रबंधन, परिवहन, स्वीप, विधि-व्यवस्था सहित अन्य कोषांग के प्रभारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।