नयी शिक्षक नियमावली के खिलाफ राज्यभर के सरकारी शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
शिक्षकों ने मिडिया से जताया, अगर विधायक और मंत्री भी परीक्षा दें, तो वे भी परीक्षा देने को तैयार है
✍️ अमिट लेख टीम
पटना, (विशेष)। नई शिक्षक नियमावली के विरोध में आज बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षक सड़को पर हैं और नीतीश सरकार से नई नियमावली को वापस लेने की मांग कर रहें है। राज्यस्तरीय आन्दोलन के क्रम में राजधानी पटना की सड़कों पर शिक्षकों का हुजूम उमड़ पड़ा।
ये, शिक्षक नारा लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया है। मीडिया से बात करते हुए इन शिक्षकों ने कहा कि अगर नौकरी कर रहे शिक्षकों ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा का विरोध किया है, तो, उनकी मांग है कि अगर विधायक और मंत्री भी परीक्षा दें, तो वे भी परीक्षा देने को तैयार है। आन्दोलनकारी शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आने आने वाले दिनों में डेरा डालो अभियान चलेगा और हर हाल में सरकार की इस नीति का विरोध जारी रहेगा। बताते चलें कि पटना के साथ ही राज्य के सभी 38 जिलों में शिक्षकों ने सड़को पर उतर कर नई शिक्षक नियमावली का विरोध किया है और संबंधित डीएम को ज्ञापन दिया है।