AMIT LEKH

Post: चुनाव के मद्देनज़र वाहन कोषांग के कर्मियों को मिला तकनिकी प्रशिक्षण

चुनाव के मद्देनज़र वाहन कोषांग के कर्मियों को मिला तकनिकी प्रशिक्षण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर वाहन कोषांग के कर्मियों को मिला तकनीकी प्रशिक्षण

व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम (वीएमएस) से होगी वाहनों की डिजिटल मॉनिटरिंग

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों के क्रम में आज जिला परिवहन कोषांग, पश्चिम चम्पारण में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

फोटो : अमिट लेख

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन कार्यों में लगाए जाने वाले वाहनों के बेहतर प्रबंधन एवं मॉनिटरिंग के लिए व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के संचालन की पूरी जानकारी देना था। इस अवसर पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी, लिपिक, आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हुए। प्रशिक्षण तीन पालियों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के विभिन्न पहलुओं जैसे वाहन आवंटन, उपयोग की मॉनिटरिंग, लॉग बुक संधारण, रिपोर्ट तैयार करना, एवं डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला परिवहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती रितु रानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से चुनावी वाहनों के उपयोग में पारदर्शिता, सटीकता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रखंड स्तर पर भी इसी प्रणाली को लागू किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या विलंब की स्थिति न बने। प्रशिक्षण के दौरान वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला परिवहन कोषांग, अनिल कुमार सिन्हा, प्रोग्रामर प्रभात कुमार, लिपिक मुरली कुमार, तथा डीईओ राज किशोर कुमार ने प्रतिभागियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि वीएमएस के माध्यम से सभी वाहनों की रीयल-टाइम ट्रैकिंग, आवंटन, ईंधन उपभोग और ड्राइवर विवरण जैसी सूचनाओं को डिजिटल रूप से दर्ज किया जाएगा। इससे न केवल प्रशासनिक कार्य आसान होंगे बल्कि निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी भी अधिक प्रभावी ढंग से की जा सकेगी।

Comments are closed.

Recent Post