बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक्सेसिबल इलेक्शन कमिटी की बैठक सम्पन्न
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र दिव्यांग (PWD) मतदाताओं को सुगम, सुरक्षित एवं सम्मानजनक मतदान का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आज डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन की एक महत्वपूर्ण बैठक एडीएम कार्यालय, बेतिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, राजीव रंजन सिन्हा ने की। बैठक के दौरान विधानसभा निर्वाचन के अवसर पर पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें विशेष रूप से व्हील चेयर की उपलब्धत, वॉलेंटियर्स की नियुक्ति, मतदान केंद्र तक वाहन की सुविधा, रैंप एवं शौचालय व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा बताया गया कि जिले में कुल-23283 दिव्यांगजन वोटर हैं। 1626 मतदान भवनों में इनके द्वारा मतदान किया जायेगा। व्हील चेयर के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 150 व्हील चेयर स्वास्थ्य विभाग द्वारा, 54 व्हील चेयर बुनियाद केन्द्र द्वारा तथा 1300 व्हील चेयर जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाना है। अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी दिव्यांग मतदाता को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी मतदान केंद्रों पर सुगमता से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत वाहनों का उपयोग दिव्यांग मतदाताओं, गर्भवती महिला मतदाताओं को बूथों तक ले जाने और ले आने हेतु आवश्यकतानुसार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं एवं गर्भवती महिला मतदाताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त वॉलेंटियर्स की तैनाती की जाएगी, जो मतदान दिवस पर उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यक चिकित्सीय सहायता और उपकरण समय पर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एक से ज्यादा बूथ वाले भवनों में यथासंभव व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में वरीय उप समाहर्ता-सह-सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रीमती नगमा तबस्सुम, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी एनसीसी, अधीक्षक स्काउट एंड गाइड सहित विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।







