बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गार्गी कुमारी पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी अति महत्वपूर्ण है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। खेल विभाग, बिहार राज्य के प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में बीते दिवस जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता महाराजा स्टेडियम बेतिया सहित विभिन्न स्थलों पर एक साथ आयोजित हुई।

इस प्रतियोगिता में 18 प्रखंडों के लगभग 375 विद्यालयों के करीब साढे चार हजार बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता, श्रीमती नगमा तब्बूसुन, वरीय उपसमाहर्ता सुश्री ज्योति रानी, डीपीओ श्रीमती गार्गी कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी, प्रदीप कुमार तथा राकेश कुमार, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गार्गी कुमारी पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी अति महत्वपूर्ण है। ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा सभी मचासीन अतिथियों को हरित पौधा देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा झंडातोलन के बाद आलोक भारती शिक्षण संस्थान बेतिया के बैंड पार्टी के धुन पर विपिन उच्च विद्यालय बेतिया के एनसीसी कैडेट द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया।खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों द्वारा मशाल दौड़ व लोयोला बालक मध्य विद्यालय चूहड़ी चनपटिया द्वारा मनमोहक स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई। साथ ही साथ सारांश कुमार लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल बेतिया द्वारा खेल भावना के साथ खेलने का शपथ ग्रहण भी संपन्न हुआ। आज इन खेलों की प्रतियोगिता हुई- एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल, हैंडबॉल, खो खो, क्रिकेट, फुटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई।आज का परिणाम इस प्रकार रहा-खो खो अंडर 17 बालक वर्ग में एस बी पब्लिक स्कूल मझौलिया विजेता तथा नॉटेडम पब्लिक स्कूल उपविजेता स्कोर -चार तीन रहा जबकि उसी आयु वर्ग के बालिका वर्ग में एसबी पब्लिक स्कूल मझौलिया विजेता व 10 + 2 प्रोजेक्ट प्रजापति कन्या उच्च विद्यालय वृंदावन चनपटिया उपविजेता स्कोर 07-01 रहा। एथलेटिक्स बालिका वर्ग में 800 मी दौड़ इवेंट्स में रानी कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बखरी प्रथम , गीता कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बखरी द्वितीय, रागिनी कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय शेरहावा महजिदवा तृतीय। 3000 मी इवेंट्स में गीता कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बखरी प्रथम,अनू कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बखरी द्वितीय, ज्योति कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौजा पकड़ी हरदी टेढ़ा तृतीय स्थान। 3000 मी दौड़ के इवेंट्स में अनु कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बखरी प्रथम, गीता कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बखरी द्वितीय ,ज्योति कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदी टेढ़ा तृतीय स्थान। 1500 मी दौड़ के बालक वर्ग में अजय कुमार उच्च विद्यालय महुआ बिनवालिया प्रथम ,अभिजीत कुमार राजकीय आवासीय अंबेडकर विद्यालय मैडरोल द्वितीय ,संदीप कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय चेगोना तृतीय स्थान। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी है







