बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
लौरिया पुलिस ने किया 6.41 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 पूर्व अपराध नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र एवं शराब की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार पूरे जिला में वाहन जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 09 अक्टूबर 25 को लौरिया थाना द्वारा लौरिया स्तंभ के पास लौरिया नरकटियागं मार्ग पर वाहन जाँच किया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से 6.41 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध लौरिया थाना में काण्डअंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है
बरामदगी :
1. मादक पदार्थ (गांजा)-6.41 किलोग्राम
2- मोटरसाइकिल एक
गिरफ्तारी
1- दिनेश कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय अमरीका शाह ग्राम बॄति टोला जगदीशपुर थाना जगदीशपुर जिला पश्चिम चंपारण वेतिया।







