छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
छात्र-छात्राओं ने मेहंदी कला के जरिए भी मतदान का संदेश देते हुए मताधिकार के महत्व को रेखांकित किया
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। एकमा प्रखंड के छित्रावलिया स्थित अंबिका दादा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने रैली एवं मेहंदी कला के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। जागरूकता रैली के दौरान बच्चों ने “आओ हम सब मिलकर मतदान करें, एक अच्छा समाज और नेता का चुनाव करें।” आदि नारे लगाए।

छात्र-छात्राओं ने मेहंदी कला के जरिए भी मतदान का संदेश देते हुए मताधिकार के महत्व को रेखांकित किया। इस आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता कुमारी, सहायक शिक्षक अनवर हुसैन, शशि कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को आगामी 6 नवंबर को मतदान के लिए प्रेरित करना था।







