AMIT LEKH

Post: संत आग्नेस स्कूल चूहड़ी में आयोजित होगा मतदाता जागरूकता के आकर्षक एवं भव्य कार्यक्रम

संत आग्नेस स्कूल चूहड़ी में आयोजित होगा मतदाता जागरूकता के आकर्षक एवं भव्य कार्यक्रम

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की झांकी, रंगोली, पेंटिंग, सेल्फी, हस्ताक्षर, नुक्कड़ नाटक, भाषण, क्विज आदि जैसे दर्जनों आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसके लिए जिला स्वीप कोषांग, प० चम्पारण के द्वारा विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन विभिन्न स्तरों पर लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज संत आग्नेस बालिका विद्यालय चूहड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने और जागरूकता गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए चूहड़ी के चयनित पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका के साथ बैठक का आयोजन जिला स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी एडलिन की अध्यक्षता में किया गया। सुश्री एडलिन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 18 अक्टूबर, 2025 को विद्यालय परिसर में दर्जनों मतदाता जागरूकता हेतु थीम बेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी एडलिन और श्री रेजीनॉल्ड अमर सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक के मार्गदर्शन में किया जाएगा। जिसमें पांचो चयनित विद्यालय के लगभग तीन हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के साथ-साथ हजारों अभिभावक शामिल होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की झांकी, रंगोली, पेंटिंग, सेल्फी, हस्ताक्षर, नुक्कड़ नाटक, भाषण, क्विज आदि जैसे दर्जनों आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। रेजिनोल्ड अमर सिंह ने कहा कि इस बार वें मानव बल (मानव श्रुंखला) से मतदान से संबंधित कुछ खास आकृतियों, झांकियों का निर्माण करेंगे। जिससे मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापिका को गतिविधियों से संबंधित जानकारी दिया गया। बैठक में जिला स्वीप कोषांग के सदस्य उत्तम सिंह, रानी कुमारी, संत आग्नेस बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर निर्मला, संत आग्नेस बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर अजिता, शिक्षक मुकेश कुमार शिक्षिका पूनम कुमारी, शिखा रवि,लोयोला बालक स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर येसुराज, शिक्षक विकास सैमुएल, संत लॉरेंस स्कूल के शिक्षक श्यामबिहारी सर, माउण्ट कार्मेल के शिक्षक अकाश सेंसिल उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Recent Post