AMIT LEKH

Post: पुलिस अधीक्षक, बेतिया के द्वारा अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक, बेतिया के द्वारा अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

रात्रि गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने हेतु आदेशित किया गया तथा रात्री गश्ती में और चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 11 अक्टूबर 25 को अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस सभागार, बेतिया में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ० शौर्य सुमन (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, बेतिया के द्वारा किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय)/पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम)/पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) /पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) एवं सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष सम्मिलित हुए। इस अपराध गोष्ठी में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम)/पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) एवं सभी अंचल पुलिस निरीक्षकों को कांडों के पर्यवेक्षण में पूर्व की अपेक्षा और तेजी लाने, सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने हेतु आदेशित किया गया एवं रात्रि गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने हेतु आदेशित किया गया तथा रात्री गश्ती में और चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया।

छाया : अमिट लेख

अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाये रखते हुए विशेष चौकसी एवं सतत् वाहन जॉच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जिला में वाहन चोरी के मामलों में उद्भेदन जल्द से जल्द करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही जिला के सभी थानाध्यक्षो को शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अभियान को तेज करने, सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विलांस प्रोसीडिंग, माननीय प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन एवं जनशिकायत से संबंधित प्राप्त आवेदन को त्वरित गति से जॉच करने का निर्देश दिया गया। जिला में विभिन्न कांडों में संलिप्त अपराधियों जिनका वारंट निर्गत है उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए सख्त आदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्षों को यह भी आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों के आमजनों के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे।

Leave a Reply

Recent Post