



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
योगासन प्रतियोगिता में अपनाई गई डिजिटल मार्किंग प्रणाली
खिलाड़ियों को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
खेल प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा, योगासन से लेकर हैंडबॉल तक में दिखा उत्साह
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम, चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 जो दिनांक 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक महाराजा स्टेडियम बेतिया सहित विभिन्न आयोजन स्थलों पर आयोजित की जा रही थी।

योगासन की प्रतियोगिता में विशेष प्रकार से मार्किग प्रणाली को अपनाया गया जिसमें राष्ट्रीय योगासन जज पवन कुमार चौधरी के नेतृत्व में 10 तकनीकी पदाधिकारियों ने सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन मार्किंग किया जो जिलास्तरीय प्रतियोगिता योगासन प्रतिस्पर्धा का विशेष पहचान रहा। योगासन के खिलाड़ियों ने अपनी विशेष दल का परिचय देते हुए उपस्थित खिलाड़ियों का मन मोह लिया। योगासन में अंडर 14 बालिका वर्ग में अनाया कुमारी, अस्तुति कुमारी बालक वर्ग में आशीष कुमार, अभिराज कुमार, गुलशन कुमार, आदित्य कुमार का चयन किया गया। अंडर 17 बालक वर्ग में में सारांश कुमार, अभिषेक कुमार, बालिका वर्ग में अस्मृति कुमारी, लक्की कुमारी, राजलक्ष्मी कुमारी, स्वाति कुमारी का चयन किया गया।

आयु वर्ग अंडर 17 हैंडबॉल बालक वर्ग में नॉटेडम पब्लिक स्कूल विजेता व के आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेतिया उपविजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। आयु वर्ग अंडर 19 बालक में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया डीह चनपटिया विजेता व उत्क्रमित उच्च विद्यालय भितिहरवा गौनाहा उपविजेता जबकि उसी वर्ग के बालिका वर्ग में राजकीय बुनियादी विद्यालय वृंदावन कन्या विजेता व नॉटेडम पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। आयु वर्ग अंडर 14 बालक कबड्डी में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बरवत परसाई बेतिया विजेता व उत्क्रमित उच्च विद्यालय भितिहारवा गौनाहा उपविजेता। कराटे आयु वर्ग अंडर 14 भार वर्ग 40 से 45 किलोग्राम में सुमित कुमार गोल्ड, अमित कुमार ब्रांच जबकि 35 से 40 किलो भार वर्ग में मोहम्मद एहान गोल्ड ,कुंज जैसवाल सिल्वर ,विशाल कुमार ब्राउज। मेडल। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया जो प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है उसका मेडल ट्रॉफी से खिलाड़ियों को नवाजा जा रहा है। खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में फेंसिंग की प्रतियोगिता 7 बजे अपराहन तक समाप्त होने की संभावना है। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी निपुण शारीरिक शिक्षकों, सामान्य शिक्षकों,शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों , वरीय खिलाड़ियों, खेल संघों के सम्मानित पदाधिकारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।