AMIT LEKH

Post: आरएसएस का भव्य पद संचलन

आरएसएस का भव्य पद संचलन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

इस पद संचलन में बड़े बूढ़े नौजवान एवं बच्चे भी शामिल थे, जो पूरे गाणवेश में थे और सभी के हाथों में दंड था

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। रविवार (12 अक्टूबर) को आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पश्चिम चंपारण के हजारों कार्यकर्ताओं ने काली धाम मंदिर प्रांगण से बजे गाजी के साथ एक पद संचलन निकाला,

फोटो : मोहन सिंह

जो नगर के प्रमुख चौक चौराहा से गुजरते हुए प्रदर्शन कर पुण: काली धाम मंदिर में लौटकर समाप्त हो गया। इस पद संचलन में बड़े बूढ़े नौजवान एवं बच्चे भी शामिल थे, जो पूरे गाणवेश में थे और सभी के हाथों में दंड था।

Leave a Reply

Recent Post