AMIT LEKH

Post: बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने चौकीदार कपिलदेव को दी कंधा देकर अंतिम विदाई

बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने चौकीदार कपिलदेव को दी कंधा देकर अंतिम विदाई

महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़िहारी टोला गोसाईपुर के चौकीदार कपिलदेव पुत्र रामप्रसाद निवासी मिश्रौलिया का रविवार को निधन हो गया।

फोटो : चिश्ती

बताया जा रहा है कि 46 वर्षीय कपिलदेव पिछले एक सप्ताह से पीलिया की बीमारी से ग्रसित थे। परिजनों ने उनका इलाज कराने के लिए पहले जिला चिकित्सालय महराजगंज ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। परिजन जब उन्हें केएमसी अस्पताल महराजगंज ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। चौकीदार कपिलदेव के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। उनके अंतिम संस्कार में बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह स्वयं शामिल हुए। उन्होंने कांस्टेबल अंकित यादव, मनीष यादव और प्रखर कुशवाहा के साथ मिलकर चौकीदार कपिलदेव की अर्थी को कंधा दिया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।पुलिसकर्मियों की इस मानवीय पहल से क्षेत्र में संवेदना का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Recent Post