



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
मतदाताओं से 6 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील
न्यूज़ डेस्क, छपरा सारण
के. के. सिंह सेंगर
– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। सारण जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से सारण जिले के “स्वीप लोगो” का अनावरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने “लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने” का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री समीर ने कहा कि 6 नवंबर को होने वाले मतदान में सारण जिला मतदान प्रतिशत के मामले में राज्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए पोस्टर, नारे, नुक्कड़ नाटक, साइकिल रैली, रैलियां एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान “लोकतंत्र का त्योहार, सारण है तैयार” के नारे से सभागार गूंज उठा।