



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
सोशल मीडिया पर प्रभात किरण हिमांशु की रचना हो रही वायरल
न्यूज़ डेस्क, छपरा /सारण
प्रतिनिधि
– अमिट लेख
छपरा/एकमा (सारण)। युवा कवि एवं पत्रकार प्रभात किरण हिमांशु ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक प्रभावशाली भोजपुरी कविता लिखी है, जो सोशल मीडिया पर काफी सराही जा रही है। उनकी कविता का शीर्षक है — “लोकतंत्र में मिलल बा अवसर, हर एक वोट जरूरी बा, नया गढ़े के समय आ गइल, पत्थर पर चोट जरूरी बा।” इस रचना के माध्यम से उन्होंने जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की है। कविता में उन्होंने लिखा है —
“समय के अब सम्मान करेके, आयीं अब मतदान करेके,
नया पुराना सबका मिल के, जन-जन से आह्वान करेके।”
प्रभात किरण हिमांशु ने बताया कि यह कविता लोगों को मतदान के महत्व को समझाने और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी अपनी मौलिक रचनाओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य जारी रखेंगे।गौरतलब है कि प्रभात किरण हिमांशु की कई कविताएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हिंदी और भोजपुरी की अनेक रचनाएं लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं।