AMIT LEKH

Post: बिजली का करेंट लगने से वार्ड सदस्य की मौत

बिजली का करेंट लगने से वार्ड सदस्य की मौत

छपरा से हमारे प्रसमंडलीय ब्यूरो का संकलन : 

बिजली का करेंट लगने से वार्ड सदस्य की मौत

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

संवाददाता

– अमिट लेख
मशरक, (सारण)। मशरक सीएचसी में बिजली का करेंट लगने से एक युवक को गुरूवार की सुबह 10 बजें लाया गया जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक पानापुर प्रखंड क्षेत्र के रसौली पंचायत के वार्ड 16 का वार्ड सदस्य राहुल कुमार राय उम्र 35 वर्ष पिता स्व रामजी राय हैं। परिजनों ने बताया कि दरवाजे पर बिजली का करेंट लगने से अचेत हो गयाfahy जिसे सीएचसी मशरक लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक वार्ड सदस्य हैं और शादीशुदा हैं।  को तीन छोटे-छोटे लड़के और एक लड़की हैं। मृत घोषित करते ही परिजनों में मातम छा गया ।

Leave a Reply

Recent Post